कोडरमा, झारखंड. सांप के काटने के बाद 4 साल के मासूम को तत्काल हास्पिटल न ले जाकर तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिजन घटना के करीब 7 घंटे बाद बच्चे को हॉस्पिटल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने फिर कोलकाता के किसी तांत्रिक का सहारा लिया। उसने 24 घंटे तक तंत्र-मंत्र किया। इस दौरान सांप को पकड़कर मच्छरदानी में बंद कर दिया गया था। यह मामला सोमवार शाम का है। बच्चे के जिंदा होने की उम्मीद में गांवभर के लोग तांत्रिक स्थल पर जुटे रहे। जानकारी के मुताबिक, जयनगर गड़गी के रहने वाले संजय यादव के बेटे आर्यन कुमार को घर के पास खेलते समय सांप ने डस लिया था। हैरानी की बात यह है कि बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने के बजाय परिजन आपस में ही भूत-प्रेत का आरोप लगाकर एक-दूसरे से झगड़ते रहे। रात करीब 8 बजे बच्चे को मरकच्चो के नावाडीह गांव ओझा गुनी के पास ले जाया गया। बाद में रात करीब 12 बजे बच्चे को सदर अस्पताल ले गए। इस मामले में बच्चे के पिता और मामा सीताराम यादव ने जयनगर थाने में बच्चे के चाचा और दादा पर डायन होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। सोमवार सुबह यह मामल निपटा, तो परिजन बच्चे को फिर राजधनवार थाना क्षेत्र के नवागढ़चट्टी ले गए। यहां भी तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। जब यहां कोई फायदा नहीं मिला, तो बच्चे को हजारीबाग के विष्णुगढ़ किसी तांत्रिक के पास ले जाया गया। आगे पढ़िए इसी खबर के बारे में...