जमेशदपुर, झारखंड. ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान अकसर अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं। कोई किस्म-किस्म के इमोशनल बहाने बनाकर चालान से बचते दिखता है, तो कोई अपने किसी परिचित या परिजन के ऊंचे ओहदे की धौंस देकर बच निकलता है। यह मामला भी ऐसा ही है। बीच सड़क धरने पर बैठीं ये हैं झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन। ये किसी समस्या को लेकर धरने पर नहीं बैठी थीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़ा था। यह बात मैडम को ईगो पर लगी और वे वहीं धरने पर बैठ गईं। मामला बुधवार को सामने आया। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें बिना चालान जाने दिया। अब मंत्रीजी कह रहे हैं कि पुलिसवालों ने उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी उन्होंने सीएम से शिकायत कर दी है।