बई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ इवेंट
दरअसल, यह इवेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में रैपवॉक 3 जुलाई की रात 8 बजे से शुरु हुआ। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अंतिम रूप से चयनित 8 युवतियां इसमें शामिल हुई। कर्नाटक के सिनी सदानंद सेट्ठी को फेमिना मिस इंडिया का ताज मिला। राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनरअप हुई जबकि उत्तर प्रदेश की शिनता चौहान सेकेंड रनरअप रही।