लुधियाना, पंजाब. माता साहिब कौर हॉकी अकादमी जरखड़ से जुड़े 22 वर्षीय खिलाड़ी गोलकीपर गुरिंदर सिंह और उनकी मां सरबजीत कौर की बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मोगा रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दोनों मोगा से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वड़ैच लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मां और बेटे कार में फंसकर रह गए थे। आगे पढ़ें-दोस्त के घर पार्टी करने जा रही थी फैमिली, 15 किमी पहले ब्रिज से नीचे जा गिरी कार