कंटेनर में भैसों के बीच बैठा था युवक, अचानक लगा जैसे धरती पलट गई

पलामू, झारखंड. दुर्घटना से देर भली! इस बात को लोग समझते तो हैं, लेकिन मानते नहीं। यह हादसा इसी का उदाहरण है। तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक के बीच टक्कर में एक युवक और 6 भैसों की मौत हो गई। हादसा (Accident) सोमवार सुबह सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के चरवाडीह गांव के निकट हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में ट्रक से जा भिड़ा था। इसके बाद वो पलट गया। कंटेनर में 28 भैंस लदी हुई थीं। इनके बीच में मृतक बैठा हुआ था। कंटेनर रांची से आ रहा था। वो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलटा था। घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर वहां से भाग निकला। आगे पढ़ें इसी हादसे की खबर...

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 8:23 AM IST
111
कंटेनर में भैसों के बीच बैठा था युवक, अचानक लगा जैसे धरती पलट गई

घटना का सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसने जेसीबी की मदद से मृत भैसों को बाहर निकाला। बाकी भैंसों को गांववाले देखरेख के लिए अपने साथ ले गए। मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है। आगे पढ़ें-सड़क किनारे मौत बनकर खड़ा था ट्राले, 22 साल के नेशनल हॉकी प्लेयर और उसकी मां की मौत

211

लुधियाना, पंजाब. माता साहिब कौर हॉकी अकादमी जरखड़ से जुड़े 22 वर्षीय खिलाड़ी गोलकीपर गुरिंदर सिंह और उनकी मां सरबजीत कौर की बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मोगा रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दोनों मोगा से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वड़ैच लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मां और बेटे कार में फंसकर रह गए थे। आगे पढ़ें-दोस्त के घर पार्टी करने जा रही थी फैमिली, 15 किमी पहले ब्रिज से नीचे जा गिरी कार

311

भरूच, गुजरात. जिले के कोलवणा गांव के रहने वाले एक दम्पती की साउथ अफ्रीका के पीटर मेरित्जबर्ग में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वे 10 साल पहले वहां जाकर बस गए थे। हादसे में चमत्कारिक रूप से उनकी 4 साल की बेटी बच गई। हादसे में उनके 2 साल के बेटे की भी मौत हो गई। हादसा भारतीय समयानुसार 11 अक्टूबर की रात को उस वक्त हुआ, जब यह परिवार अपने दोस्त के घर पार्टी करने जा रहा था। तभी उनकी कार एक ब्रिज से नीचे जा गिरी थी।  आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...

411

साकिर के दोस्त तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ही भारत में उनके गांव में हादसे की जानकारी दी। आगे पढ़ें-तेज स्पीड के बीच ड्राइवर को आया नींद का झोंका, खड़े ट्रक में यूं जा धंसी कार

511

हजारीबाग, झारखंड. यह हादसा पिछले दिनों बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पेट्रोल पंप के समीप हुआ। यह कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा धंसी। इस हादसे में 50 वर्षीय स्मिता पासवान और उनके 28 वर्षीय बेटे सनोज पासवान की मौत हो गई है। ये लोग औरंगाबाद से आसनसोल जा रहे थे। हादसे में ड्राइवर 22 वर्षीय राहुल कुमार, 20 वर्षीय चांदनी कुमारी और 10 वर्षीय मनीषा कुमारी घायल हो गए। सनोज पासवान मूलरूप से औरंगाबाद के रहने वाले थे। अभी वे आसनसोल में रह रहे थे। वे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता थे। आगे पढ़ें-युवक को तड़पते देखकर घायल बाप-बेटी डरके मारे टूटी बाइक उठाकर भाग निकले
 

611

पलामू, झारखंड. यह हादसा पिछले दिनों रामगढ़ थाना क्षेत्र के बहेराखाड़ नावाडीह सड़क पर हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर (accident) में एक युवकी की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हल्की बारिश के कारण सड़क फिसलनभरी हो गई थी। टक्कर के बाद मृतक और दूसरी बाइक पर सवार बाप-बेटी दूर जा गिरे। इस बीच एक ट्रक युवक के ऊपर से निकल गया। यह मंजर देखकर घायल पिता-बेटी घबरा गए। वे टूटी बाइक उठाकर वहां से भाग गए। आगे पढ़ें-डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया

711

अहमदाबाद, गुजरात. डिनर पर गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद गुस्से में घर को निकले युवक ने तेज रफ्तार कार से दो लोगों को उड़ा दिया। पहले उसने एक ठेले को ठोका। इस टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे युवक को सामने नहीं दिखा और उसने बाइक को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। यह हादसा चिडोला हिम्मतनगर की ओर जाने वाले हाईवे पर 6 अक्टूबर की रात को हुआ था। बाइक सवार दहेगाम तहसील के रणछोडपुरा गांव में रहने वाले जुगाजी परमार और कल्याण सोलंकी थे। दोनों पेंटिंग का काम करते थे। मर्सिडीज कार चालक जिनेश मुकेशभाई टोडिया (28) गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। लड़की नाराज होकर गियोड मंदिर चली गई, तो वो गुस्से में उठकर घर को निकल पड़ा था। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

811

मर्सिडीज ने पहले सड़क किनारे खड़े इसी ठेले को टक्कर मारी थी। इसके बाद बाइक सवारों को कुचला था।

आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

911

बाइक सवार जुगाजी परमार हादसे के बाद बच न सके। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

1011

बाइक सवार कल्याण सोलंकी, जिसकी भी कार की टक्कर से मौत हो गई। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
 

1111

बाइक सवारों को खसीटते हुए कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos