तेज स्पीड के बीच ड्राइवर को आया नींद का झोंका, खड़े ट्रक में यूं जा धंसी कार

हजारीबाग, झारखंड. तेज स्पीड अकसर हादसों को जन्म देती है। यह हादसा बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पेट्रोल पंप के समीप हुआ। यह कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा धंसी। इस हादसे में 50 वर्षीय स्मिता पासवान और उनके 28 वर्षीय बेटे सनोज पासवान की मौत हो गई है। ये लोग औरंगाबाद से आसनसोल जा रहे थे। हादसे में ड्राइवर 22 वर्षीय राहुल कुमार, 20 वर्षीय चांदनी कुमारी और 10 वर्षीय मनीषा कुमारी घायल हो गए। इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे घायलों को कार से निकला। आगे पढ़े इसी हादसे के बारे में..

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 7:51 AM IST / Updated: Oct 12 2020, 01:27 PM IST
17
तेज स्पीड के बीच ड्राइवर को आया नींद का झोंका, खड़े ट्रक में यूं जा धंसी कार

सनोज पासवान मूलरूप से औरंगाबाद के रहने वाले थे। अभी वे आसनसोल में रह रहे थे। वे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता थे। आगे पढ़ें-युवक को तड़पते देखकर घायल बाप-बेटी डरके मारे टूटी बाइक उठाकर भाग निकले

27

पलामू, झारखंड. यह हादसा शनिवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बहेराखाड़ नावाडीह सड़क पर हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर (accident) में एक युवकी की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हल्की बारिश के कारण सड़क फिसलनभरी हो गई थी। टक्कर के बाद मृतक और दूसरी बाइक पर सवार बाप-बेटी दूर जा गिरे। इस बीच एक ट्रक युवक के ऊपर से निकल गया। यह मंजर देखकर घायल पिता-बेटी घबरा गए। वे टूटी बाइक उठाकर वहां से भाग गए। बाइक पश्चिम बंगाल के नंबर की थी। मृतक डालटनगंज से भंडरिया की ओर जा रहा था। वहीं, पिता-पुत्री इसी साइड से आ रहे थे।  आगे पढ़ें-डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया

37

अहमदाबाद, गुजरात. डिनर पर गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद गुस्से में घर को निकले युवक ने तेज रफ्तार कार से दो लोगों को उड़ा दिया। पहले उसने एक ठेले को ठोका। इस टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे युवक को सामने नहीं दिखा और उसने बाइक को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। बाद में कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। कार पुरानी होते हुए भी युवक बिना नंबर के उसे चला रहा था। यह हादसा चिडोला हिम्मतनगर की ओर जाने वाले हाईवे पर 6 अक्टूबर की रात को हुआ था। बाइक सवार दहेगाम तहसील के रणछोडपुरा गांव में रहने वाले जुगाजी परमार और कल्याण सोलंकी थे। दोनों पेंटिंग का काम करते थे। वे किसी साइड से काम निपटाकर लौट रहे थे। हिम्मतनगर पुलिस ने मर्सिडीज कार चालक जिनेश मुकेशभाई टोडिया (28) को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी युवक गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। लड़की नाराज होकर गियोड मंदिर चली गई और लड़का गुस्से में घर उठाकर घर को निकल पड़ा। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

47

मर्सिडीज ने पहले सड़क किनारे खड़े इसी ठेले को टक्कर मारी थी। इसके बाद बाइक सवारों को कुचला था।

आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

57

बाइक सवार जुगाजी परमार हादसे के बाद बच न सके। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...

67

बाइक सवार कल्याण सोलंकी, जिसकी भी कार की टक्कर से मौत हो गई। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
 

77

बाइक सवारों को खसीटते हुए कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos