पलामू, झारखंड. जिले के पांकी कस्बे के एक गांव में मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है। हालांकि गांववाले सिक्कों के लालच में मामला दबाना चाहते थे, लेकिन बंटवारे के दौरान हुए झगड़े में कहानी सब जगह फैल गई और बात प्रशासन तक जा पहुंची। पांकी थाना प्रभारी जेके रमण के मुताबिक, यह घड़ा पीतल का है। सिक्कों पर उर्दू और अरबी में 902, 1100 और 1082 ईसवी लिखा है। पुलिस ने सिक्कों से भरा यह घड़ा प्रशासन को सौंप दिया है। इन्हें पुरातत्व विभाग के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस के अनुसार नौडीहा गांव के भलही टोला में रहने वाला बचन बैठा नामक शख्स अपने खेत को जेसीबी से समतल करा रहा था। इसी दौरान यह घड़ा हाथ लगा। चूंकि उस पर मिट्टी लगी हुई थी, इसलिए किसी की नजर नहीं पड़ी। लेकिन जब बारिश हुई, तब वो लोगों को दिखा। घड़े की बनावट और प्राचीनता देखकर लोग डर गए। वे उसमें भूत होने की आशंका जताने लगे। लिहाजा किसी ने उसे छुआ तक नहीं। इसी बीच कुछ बच्चे घड़े से खेलने लगे। तब लोगों का डर दूर हुआ और घड़ा खोलकर देखा। बंटवारे के विवाद में बात प्रशासन तक पहुंची...