जानकारी के मुताबिक, यूपी के फतेहपुर निवासी 45 साल के राजकुमार मौर्य किराए की कार करके अपने परिवार पत्नी-बच्चों को लेकर हल्दिया पश्चिम बंगाल आ रहा था। युवक के साथ उसका एक दोस्त भी इस कार में सवार था। राजकुमार हल्दिया में एक निजी कंपनी में काम करता था। इस हादसे में कार के चालक राजू नायक, राजकुमारऔर उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी शशि और बेटे आलोक मौर्य व अभिलोक मौर्या घायल हो गए।