महिला का कटा सिर लेकर थाना पहुंचा बुजुर्ग, कहा-बेटे की मौत का बदला पूरा हुआ..नजारा देख सहम गए लोग

Published : Jul 08, 2020, 06:08 PM IST

धनबाद, झरखंड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसको देखकर हर कोई सहम गया। जहां 60 साल का एक बुजुर्ग ने एक महिला का सिर काटा और लेकर थाने पहुंच गया। खून से सना हाथ और खोपड़ी देख पुलिसकर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई। पुलिसवालों से बोला-सह मैंने अपने बेटे की मौत का बदल ले लिया है। अब मुझको गिरफ्तार कर लीजिए। 

PREV
14
महिला का कटा सिर लेकर थाना पहुंचा बुजुर्ग, कहा-बेटे की मौत का बदला पूरा हुआ..नजारा देख सहम गए लोग

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात मंगलवार रात को धनबाद जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में हुई। जहां मेहंदीपुर गांव के रहने वाले सकल टुडू नाम के शख्स ने 60 वर्षीय महिला मतलू चौड़े नाम की महिला की गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद रात करीब 11 बजे उसका सिर लेकर थाने पहुचं गया।

24

बता दें कि दो दिन पहले आरोपी के बेटे की दो दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। गांववालों ने यह अफवाह फैला दी की उसकी जान मतलू महिला ने जादू टोने की वजह से गई है। 

34


इसके बाद युवक के पिता  बेटे की मौत का बदला लेने की ठान ली। उसने कहा में जब तक बदला नहीं ले लेता तब तक बेटे का अंतिम संस्कार भी नहीं करूंगा।
 

44

दूसरे दिन पुलिस ने सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर बाकी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories