आरोपी पत्नी के साथ अलग कमरे में सो रहा था, जबकि सोनाली दूसरे कमरे में। ख्रीस्टोफर ने सोनाली को एक अन्य कमरे में सोने को कहा था। लेकिन इस कमरे में उसके खिलौने रखे थे, इसलिए उसे मना कर दिया था। आधी रात जेवियर उठा और नहाने चला गया। इस बीच ख्रीस्टोफर की नींद भी खुल गई। जेवियर ने ख्रीस्टोफर से अगरबत्ती लीं और पूजा करने के बाद फिर सो गया। कुछ देर बाद मौका पाकर वो फिर उठा और किचन से चाकू उठाकर सोनाली के कमरे में घुस गया। अंदर से कमरा बंद करके उसने सोनाली पर दनादन वार कर दिए। शोर सुनकर सब लोग उठकर वहां पहुंचे। कुछ देर बाद जेवियर दरवाजा खोलकर बाहर निकला, तो उसके हाथ में खून से सना चाकू देखकर सब डर गए। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। आगे पढ़ें-मां ने चढ़ा दी अपने ही बेटी की बलि...