जमशेदपुर में नमाज अदा करने जुटे लाखों लोग
जमशेदपुर मैं भी बकरीद पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही यहां के मस्जिदों में बकरीद की नमाज नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों की लाखों की संख्या में भीड़ जुटी। यहां के कदमा शास्त्री नगर सल्फी मसजिद, शास्त्री नगर हदीस मसजिद, टेल्को हदीस मसजिद, जुगसलाई, साकची जामा मसजिद, मानगो, आजादनगर, बिस्टुपुर, सोनारी समेत अन्य मसजिदों में नमाज अदा की गई। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी जगह-जगह पर तैनात है। जिला पुलिस के अलावा रैफ के जवानों को भी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।