रांची. पूरे राज्य में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व रविवार को लोगों द्वारा धूम-धाम से मनाया जा रहा है। राज्य के तमाम बड़े और छोटे मसजिदों में नमाज अदा कराई गई। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक राज्य के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मस्जिदों के इमामों ने बकरीद पर्व क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। जिसके बाद लोग कुर्बानी के प्रबंध में लग गए। इधर, बकरीद को लेकर पूरे राज्य में पुलिस और प्रशासन अलर्ट ओर है। सभी संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है। बड़े-बड़े मसजिदों में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से फोर्स तैनात है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की का रही है। इससे पहले 9 जुलाई के शाम पूरे राज्य में फ्लैग मार्च निकाला पुलिस शांति बनाए रखने की अपील लोगों से की थी। पुलिस से सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। राज्य में अभी तक कहीं कोई उपद्रव की सूचना नहीं है। नमाज अदा कर लोगों ने अमन और चैन की दुआ मांगी।