21 सेक्टर में मिला रोजगार, झारखंड के स्किल को अब निजी कंपनियां दे रही महत्व
श्रम नियोजन सचिव प्रवीण टोप्पो ने सभी कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 21 सेक्टरों में झारखंड के छात्र-छात्राओं को रोजगार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। 11 हजार से अधिक युवक-युवतियों को ऑफर लेटर दिया जा रहा है। एक निजी क्षेत्र के तहत स्थानीय नियोजन नीति की घोषणा होगी। अभी तक यहां तक 2022-23 में उद्योगों, इंटरप्राइजेज में रोजगार उपलब्ध कराये हैं, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया है। स्थानीय लोगों के जरिये कंपनियों को 75 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा। सरकार की तरफ से अपारेल सेक्टर में 5332, हेल्थकेयर में 1041, मैनेजमेंट एंड इंटप्रेन्यूर में 1100, कंस्ट्रक्शन में 672, टेलीकाम और अन्य सेक्टर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। झारखंड के स्किल को अब निजी कंपनियां महत्व दे रही हैं।