झारखंड में सियासी हलचल के बीच UPAने बुलाई विधायकों की बैठक, सभी दलों के MLA हुए शामिल, नहीं पहुंचे 5 विधायक

रांची (झारखंड). झारखंड में सियासी हलचल के बीच यूपीए ने सभी विधायक की बैठक बुलाई। यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली। इसमें जेएमएम, आरजेडी सहित सभी दलों के विधायक शामिल हुए। झारखंड के मुख्यमंत्री के खनन लीज मामले में चुनाव आयोग की सुनवाई पूरी होने के बाद बुलाई गई बैठक काफी अहम बताई जा रही है। संभवतः बैठक में विकल्प तलासने पर चर्चा हुई हो। बहरहाल, मीटिंग से बाहर निकलने के बाद विधायकों ने कहा कि यह बैठक राज्य में उत्पन्न सूखे की सांकल को लेकर थी। इसके अलावा विधायकों की समस्याओं को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई। इससे पहले सभी विधायक ने पूर्व गवर्नर के निधन पर शोक जताया और उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा। तस्वीरों में देखिए मीटिंग की झलकियां.....

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 20, 2022 5:19 PM IST / Updated: Aug 20 2022, 10:52 PM IST
18
झारखंड में सियासी हलचल के बीच UPAने बुलाई विधायकों की बैठक, सभी दलों के MLA हुए शामिल, नहीं पहुंचे 5 विधायक

विधायक बोले : हेमंत ही हमारे नेता, आगे भी वही रहेंगे
बाहर निकले विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि सीएम हेमंत सोरेन उनके नेता थे और वही रहेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा हेमंत ही हमारे मुखिया है और आगे भी रहेंगे। वहीं विधायक लोबिन हेंब्रम ने भी कहा कि यूपीए सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं है। साथ ही बैठक में एक सुर में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना नेता माना है।

28

 सरकार के भविष्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाह
कांग्रेस के विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सरकार के भविष्य को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसी कोई बात नहीं है। बैठक में सुखाड़ पर चर्चा हुई है और यह भी तय हुआ है कि विधायकों की समस्या का समाधान गंभीरता से किया जाएगा।

38

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, सोशल मीडिया पर सरकार नहीं गिरती
बैठक के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर सरकार बनाई और गिराई नहीं जाती है। ऐसे किसी तरह की अफवाह पर ध्यान देना बेमानी है।

48

सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों को दिलाया भरोसा...
बैठक में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि विधायकों की समस्या दूर करने के लिए एक नंबर जारी किया जा रहा है। जिस पर राज्य के सभी विधायक अपनी शिकायत फोन कर या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से बता सकेंगे। उन शिकायतों का समाधान 12 घंटे के भीतर किया जा सकेगा।

58

मीटिंग में नहीं पहुंचे ये 5 विधायक
संभावित सियासी संकट के बीच जेएमएम के 3 और कांग्रेस के 2 विधायकों के बगैर किसी सूचना के मीटिंग में शामिल नहीं होने से सस्पेंस बढ़ गया था। इनमें जेएमएम के चमरा लिंडा, समीर मोहंती, सरफ़राज़ अहमद और कांग्रेस से पूर्णिमा नीरज सिंह और भूषण बाड़ा है।
 

68

सोरेन परिवार के ऊपर राजनीतिक संकट
मौजूदा राजनीतिक हालात में सोरेन परिवार के ऊपर मंडरा रहे संकट के बादल के बीच अगला नेता कौन हो इस पर भी मंथन हो सकता है। हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन के ऊपर इलेक्शन कमीशन में मामला लंबित है। वहीं दूसरी तरफ शिबू सोरेन के ऊपर आय से अधिक मामला लोकपाल में है। जिसमें उन्हें 25 अगस्त तक हाजिर होना है।

78

कांग्रेस के सभी विधायकों को बाहर नहीं जाने का दीया गया निर्देश
कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को राज्य के बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है। पार्टी ने मौखिक तौर पर कहा है कि सभी विधायक रेंज में रहें ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें एकजुट किया जा सके। सभी को आज की बैठक में मौजूद रहने का भी निर्देश दिया गया है।  
 

88

25 तक लोकपाल के समक्ष झामुमो सुप्रीमो को होना है हाजिर
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को भारत के लोकपाल ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत से जुड़े मामले में 25 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी (न्यायिक) सदस्य) और सदस्यों महेंद्र सिंह और इंद्रजीत पी. गौतम की पीठ ने इस मामले की सुनवाई के बाद 4 अगस्त को यह आदेश पारित किया है। शिबू सोरेन के खिलाफ 5 अगस्त, 2020 को शिकायत दर्ज की गई थी कि वह और उनके परिवार के सदस्य बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos