पुलिसवाले ने इज्जत की खातिर पूरे परिवार को कर दिया खत्म, पत्नी बेटी और बेटे को दी दर्दनाक मौत

रांची. झारखंड में  एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी पति ने एक झटके में अपनी पत्नी,बेटी और बेटे की दर्दनाक तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन उसको मरने से बचा लिया गया। स्थानीय लोगों ने उसको रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिसवाला बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान था।वह किसी लड़के से प्यार करती थी और वो घर से भाग कर शादी करना चाहती थी। बस इसी बाद से दुखी होकर पुलिसवाले पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या कर मौत की नींद सुला दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 11:57 AM / Updated: Feb 01 2020, 03:10 PM IST
15
पुलिसवाले ने इज्जत की खातिर पूरे परिवार को कर दिया खत्म, पत्नी बेटी और बेटे को दी दर्दनाक मौत
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात शुक्रवार रात को रांची शहर में सामने आई है। जहां स्पेशल ब्रांच में ड्राइवर के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी ब्रजेश तिवारी ने पत्नी रिंकी देवी, बेटी-खुशबू और बेटा बादल को तीनों को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी मूल रुप से पलामू का रहने वाला है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल ग
25
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान वह शराब के नशे में था। जैसे ही वो देर रात घर पहंचा तो पत्नी से विवाद करने लगा। देखते ही देखते उसने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी दे मारी। जब मां को बचाने के लिए बेटा-बेटी आए तो उनपर भी कुल्हाड़ी से वार कर मौत की नींद सुला दिया।
35
आरोपी ने तीनों को मारने के बाद रांची में ही रहने वाली अपनी बहन को फोन कर कहा-मैंने तीनों की हत्य कर दी। आनन-फानन में ब्रजेश की बहन भागते हुए घटना स्थल पहुंची और अपने भाई के माकान मालिक का चिल्लाते हुए दरवाजा खुलवाया गया। जैसे वह कमरे में पहंची तो फर्श पर 3 शव पड़े हुए थे। जबकि आरोपी खुद भी बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ा था। वहीं पास में शराब की बोतल, चूहा मारने की दवा और अन्य दवाईयां पड़ी थी। चूहा मार दवाई को आरोपी ने आत्महत्या करने के लिए खाया था। (मृतका, पत्नी रिंकी देवी))
45
मकान मालिक बलदेव साहू ने वारदात की सूचना पुलिस को देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। घर मालिक ने बताया कि ब्रजेश यहां करीब दो साल से रह रहा था। कभी हमने पति-पत्नी और परिवार में कोई विवाद नहीं सुना और देखा।
55
घटना की सूचना के बाद मौके पर सीनियर एसपी अनीश गुप्ता सहित तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की जांच पड़ताल जारी है। फिलहाल आरोपी का इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद उसके बयान लेने के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos