दरअसल, यह सनसनीखेज घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जोजोगुटु गांव से सामने आई है। जहां शुक्रवार रात को शराबी बेटे पवन सोय उर्फ प्रधान सोय ने अपनी 60 साल की मां की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले महिला को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उसने लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। फिर राक्षस की तरह युवक ने सारी हदें पार की। आंगन में शव रखकर उसपर केरोसिन डाला और उसमें मुर्गा पकाकर खा गया।