जमशेदपुर, झारखंड. जेल में बैठकर व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा(gangster Sujit Sinha) पुलिस की नाकामी का जीता-जागता सबूत है। यह घाघीडीह सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। उसे राजधानी के व्यापारियों को धमकाकर रंगदारी(extortion) मांगने का खुलासा होने पर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उसे अभी रांची लाया गया है। बता दें कि गैंगस्टर ने रंगदारी देने से मना करने पर कोयला व्यापारियों और अधिकारियों को मरवा देने की योजना बनाई थी। गैंगस्टर पुलिस के सवालों का सीधे मुंह जवाब नहीं देता। उसने पूछताछ में साफ कह दिया कि वो इन व्यापारियों के नाम एसएसपी के सामने ही बताएगा। बताते हैं कि गैंगस्टर जेल में रहकर हर महीने 2 करोड़ रुपए की रंगदारी वसूलता था। इन पैसों को उनकी पत्नी ब्याज पर चलाती है।