दिल दहलाने वाली यह घटना 8 जून को रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग में हुई थी। आरोपी रंजीत केशरी पत्नी रितु केशरी और 7 साल के बेटे के साथ नामकुम जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने एक पुलिया के पास बाइक रोकी...बेटे को नीचे उतारा और पत्नी को पत्थर से कुचल दिया। रितु केशरी दयाल नगर में रातू रोड स्थित होली चाइल्ड स्कूल में टीचर थी। वहीं, रंजीत कुछ नहीं करता था। वे अपने बेटे के साथ बाइक पर तुपुदाना रिंग रोड से नामकुम जा रहे थे। इसी दौरान यह हत्याकांड हुआ। रास्तेभर कपल लड़ते जा रहे थे। इस बीच कोचबोंग स्थित एक पुलिस के पास रंजीत ने बाइक रोक दी। उसने बेटे को नीचे उतार और कपल लड़ते हुए पुलिया के नीचे चला गया। वहां, आरोपी ने बड़ा पत्थर उठाया और रितु के सिर में दे मारा। आगे पढ़िए इसी घटना के बारे में..