ये तस्वीरें हादसे की भयावहता को दिखाती हैं। मरने वालों में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कमलासिंघा के बेनीलाल हांसदा (24), पतिया टुडू (45) और सोमरा टुडू बाइक पर सवार थे। वहीं, पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर के मो. असलम (19) एवं डंडियाडीह के मो. शाहिद अंसारी (24) शामिल हैं। सभी ईद का इंतजार कर रहे थे। हालांकि इन्हें मालूम था कि लॉकडाउन के कारण ईद इस बार घर पर ही मनाई जानी थी, लेकिन त्यौहार को लेकर उत्साह तो था।