कई दिनों से घर नहीं गए..फिर भी जोश में कोई कमी नहीं, इन पुलिसवालों को सब कर रहे सैल्यूट

रांची, झारखंड. ये तस्वीरें देश की असली ताकत दिखाती हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों के अलावा पुलिस जी-जान से ड्यूटी कर रही है। पुलिस को दोहरी ड्यूटी निभानी पड़ रही है। पहली, लॉक डाउन का पालन कराने मुस्तैद रहना पड़ रहा है, दूसरा वे अपने-अपने एरिया में गरीबों और असहाय लोगों की मदद भी कर रहे हैं। बीमारों को हॉस्पिटल पहुंचा रहे हैं। गरीबों को भोजन के पैकेट बांट रहे हैं। इसके अलावा और भी कई तरीके से मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों को हो रही है। ये लोग भूखे न रहें, इसलिए पुलिसवाले उनके पास जाकर खाने के पैकेट बांट रहे हैं। यह तस्वीर रांची के चर्च रोड की है। यहां एक मां अपने दो बच्चों के साथ भूखी-प्यासी सो रही थी। जब वहां से गुजर रही लोअर बाजार पुलिस की नजर उन पर पड़ी। तो पुलिसवालों ने फौरन बच्चों और मां को खाना खिलाया। एक पुलिसवाले ने खुद अपने हाथ से बच्चे को खाना खिलाया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 6:15 AM IST

110
कई दिनों से घर नहीं गए..फिर भी जोश में कोई कमी नहीं, इन पुलिसवालों को सब कर रहे सैल्यूट
लॉक डाउन के दौरान कई स्वयंसेवी संगठन भी पुलिस के जरिये लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं।
210
पहली तस्वीर इंदौर(मप्र) के तुकोगंज थाने के टीआई निर्मल श्रीवास की है। दूसरी तस्वीर मप्र के ही सागर जिले की खुरई थाने की आरक्षक सृष्टि श्रोतिया की है। इनकी ड्यूटी का सलाम।
310
कड़ी ड्यूटी के चलते पुलिसवालों को सड़क पर बैठकर ही भोजन करना पड़ रहा है।
410
पुलिस बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है।
510
मानसिक बीमारों की हेल्प करने में पुलिस पीछे नहीं है।
610
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। अपनी ड्यूटी निभाने पुलिसवाले कितना त्याग कर रहे हैं।
710
जरूरी चीजें लेकर निकले ट्रक वालों को पुलिसवाले खुद खाना खिला रहे हैं।
810
सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवरों की भी पुलिसवाले मदद कर रहे हैं।
910
लॉक डाउन के दौरान पुलिस का एक अलग ही चेहरा दिखाई दिया है।
1010
लॉक डाउन का पालन कराने सिर्फ पुलिस डंडा ही नहीं चला रही, लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन भी कर रही है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos