रांची. बारिश में गाड़ी घर से निकालते वक्त अलर्ट रहें। पता नहीं, कब से कोई सांप आकर आपकी गाड़ी में घुसा बैठा हो। दरअसल, बारिश में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है। लिहाजा वे बिलों से निकलकर अपने लिए सुरक्षित जगह तलाशते हैं। ऐसे में आपके लिए खतरा हो सकता है। रांची में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अनजाने में अपने स्कूटर में सांप लेकर घूम रहा था। अंदेशा है कि यह सांप करीब 15 दिनों से उनकी गाड़ी में बैठा हुआ था। हालांकि जब मंगलवार को गाड़ी में सांप होने का आभास हुआ, तो शख्स को जैसे खुद 'सांप सूंघ' गया।
हुआ यूं कि बरियातू के रहने वाले संतोष कुमार 15 दिन पहले दोस्तों के साथ कांके रोड स्थित रॉक गार्डन घूमने गए थे। उन्होंने अपना स्कूटर पार्किंग में खड़ा किया और हरियाली का आनंद उठाने चले गए। इस बीच जंगल से एक सांप आया और उनके स्कूटर में घुसकर बैठ गया। संतोष ने बताया कि जब वे घूमकर अपने स्कूटर के पास पहुंचे और उसे स्टार्ट करना चाहा, तभी उनकी नजर लेफ्ट मिरर पर पड़ी। मिरर के नीचे सांप की पूछ दिखाई दी। सांप देखकर संतोष स्कूटर छोड़कर दूर भाग गए। उस वक्त किसी की हिम्मत नहीं हुई कि सांप को वहां से भगा सकें। लिहाजा संतोष ने स्कूटर वहीं छोड़ा और घर आ गए।
अगले दिन संतोष स्कूटर लेने पहुंचे। उन्होंने स्कूटर के हर एंगल से मुआयना किया कि सांप है या चला गया। संतोष ने स्कूटर को ठोक-बजाकर भी देख। उन्हें कहीं से भी सांप नजर नहीं आया। यह देखकर संतोष ने राहत की सांस ली और स्कूटर उठाकर घर आ गए। तब से वे स्कूटर चला रहे थे। यानी पूरे 15 दिन हुए संतोष को भनक तक नहीं लगी कि सांप अभी भी गाड़ी में घुसा हुआ है।
मंगलवार को संतोष सैनिक मार्केट गए थे। जब वहां से वापस घर लौटने को हुए और स्कूटर पर बैठे, तो उनके होश उड़ गए। उन्हें सांप की पूछ नजर आई। फिर से सांप देखकर संतोष की तो जैसे घिग्गी बंध गई। जैसे-तैसे वे स्कूटर को कोकर के एक सर्विस सेंटर लेकर पहुंचे। वहां काफी कठिनाइयों के बाद मैकेनिक ने स्कूटर के कलपुर्जे खोले। तब कहीं जाकर सांप बाहर निकला। सांप को वहां दूर झाड़ियों में ले जाकर छोड़ दिया गया। तो आपने देखा कि कैसे एक सांप गाड़ी में घुसा बैठा रहा। इसलिए जब भी गाड़ी निकालें, अच्छे से देख लें।