रांची, झारखंड. यहां रिम्स (Rajendra Institute of Medical Sciences) में मंगलवार को जमकर हंगामा हो गया। सोमवार देर रात एक मरीज की मौत के बाद परिजन भड़क उठे। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि परिजनों ने उनके साथ बदतमीजी की। यहां तक कि कपड़े तक फाड़ दिए। इसे बाद मंगलवार सुबह जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने काला बिल्ल लगाकर काम किया। वे मृतक के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज करने का मांग कर रहे थे। पुलिस ने उनका आवेदन ले लिया है। बाद में दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया गया। बरियातू थाने में डॉक्टरों द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया कि रिम्स में धनबाद तिसरा के मरीज को भर्ती किया गया था। मरीज की हालत गंभीर थी। इसके बारे में परिजनों को बता दिया गया था। मरीज का इलाज अच्छे से किया जा रहा था। लेकिन सोमवार रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने गुस्से में एक महिला डॉक्टर के कपड़े फाड़ दिए। आगे जाने पूरा मामला...