(फोटो में बाएं से - आनंद दुबे और सीटू दुबे)
पलामू, झारखंड. बाइक से स्टंटबाजी दो दोस्तों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। उनकी बाइक बेकाबू होकर एक घर की सीढ़ी से टकराकर उछलकर दीवार से जा भिड़ी। हादसे में दोनों दोस्तों की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना पाटन के किशनपुर गांव में मंगलवार देर रात हुई। बुधवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय आनंद दुबे दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब करता था। वो 4 दिन पहले ही दुर्गा पूजा के लिए छुट्टी लेकर गांव आया था। वहीं, 18 वर्षीय सीटू दुबे 9वीं का छात्र था। दोनों पकरी गांव के रहने वाले थे। आनंद और सीटू दुर्गा पूजा में शामिल होने की बात कहकर अपनी स्पोर्ट्स बाइक लेकर घूमने निकले थे। रात को खाली सड़क देखकर वे स्टंट करने लगे। अचानक तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर बेकाबू होकर एक घर की सीढ़ी से टकराकर दीवार से जा भिड़ी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आगे पढ़ें-एक्सीडेंट रिटर्न: 4 साल बाद फिर लौटी मौत, इस बार बच नहीं पाए दो जिगरी दोस्त