Astrology: रास्ते में पड़ी दिखें ये चीजें तो हो जाएं सावधान, गलती से भी इन्हें टच न करें, जानें वजह

Published : Jan 09, 2023, 06:00 AM IST

उज्जैन. हम बचपन से ही हमारे बुजुर्गों से सुनते हैं कि रास्ते पर अगर कहीं नींबू-मिर्ची, अंड़ा या काली गुड़िया दिखाई दे तो उससे बचकर चलें। उस पर भूलकर भी पैर न रखें। बुजुर्ग हमें ये बातें इसलिए बताते हैं कि अनजाने में भी हमारा पैर इन चीजों पर न रखाए, नहीं तो हम किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। (Astrology) ऐसा इसलिए क्योंकि ये चीजें किसी के द्वारा तंत्र-मंत्र करके रखी हुई हो सकती हैं। इनका स्पर्श होने से हमें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आगे जानिए ये कौन-कौन से चीजें हो सकती हैं…  

PREV
14
Astrology: रास्ते में पड़ी दिखें ये चीजें तो हो जाएं सावधान, गलती से भी इन्हें टच न करें, जानें वजह

कटा हुआ नींबू
कई बार चौराहे पर कटा हुआ नींबू भी हमें दिखाई दे जाता है। ये भी तंत्र-मंत्र से ही संबंधित होता है। इस नींबू पर कई चीजें लगी हुई हो सकती हैं जैसे सिंदूर, पिन या लौंग। ये नींबू किसी की नजर उतारने के बाद चौराहों पर जान-बूझकर रखा होता है। ताकि दूसरे लोग इसके संपर्क में आकर परेशान हों और हमारी परेशानी दूर हो सके। इससे भी बचकर ही निकलना चाहिए। 
 

24

काली गुड़िया
अक्सर लोग अपने घरों के बाहर एक छोटी काली गुड़िया लटकाते हैं। कई बार इस काली गुड़ियां का उपयोग तंत्र उपायों में भी किया जाता है। इस काली गुड़िया में कोई बुरी शक्ति भी हो सकती है। इस गुड़ियां से अगर कोई छू जाए तो उस पर इस बुरी शक्ति का असर हो सकता है। इसलिए इसे भी बचकर निकलने में ही हमारी भलाई है।
 

34

नींबू-मिर्ची
तंत्र-मंत्र के अनेक उपायों में नींबू-मिर्ची का उपयोग किया जाता है। बुरी नजर से बचने और नजर उतारने के लिए भी नींबू-मिर्ची का इस्तेमाल किया जाता है। बाद में लोग इसे चौराहे पर फेंक देते हैं ताकि उनकी परेशानी किसी दूसरे के पास चली गई। इसलिए अगर रास्ते में कहीं नींबू-मिर्ची पड़ी दिखाई दे तो उससे बचकर निकलें।
 

44

अंडा 
कई बार हमें चौराहे पर सिंदूर लगा अंडा दिखाई पड़ता है। ये कोई साधारण अंडा नहीं होता बल्कि इसका उपयोग तंत्र-मंत्र में किया गया होता है। लोग अपने मुसीबतें कम करने के लिए इस तरह के तंत्र उपाय करते हैं। जब ये अंडा किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है उस पर इसका बुरा असर हो सकता है। इसलिए अगर रास्ते में कहीं अंडा दिखाई दे तो उससे बचकर निकलें।
 

Recommended Stories