कटा हुआ नींबू
कई बार चौराहे पर कटा हुआ नींबू भी हमें दिखाई दे जाता है। ये भी तंत्र-मंत्र से ही संबंधित होता है। इस नींबू पर कई चीजें लगी हुई हो सकती हैं जैसे सिंदूर, पिन या लौंग। ये नींबू किसी की नजर उतारने के बाद चौराहों पर जान-बूझकर रखा होता है। ताकि दूसरे लोग इसके संपर्क में आकर परेशान हों और हमारी परेशानी दूर हो सके। इससे भी बचकर ही निकलना चाहिए।