उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर राशि बदलता है और अस्त व उदय भी होता है। ग्रहों के अस्त व उदय होने का प्रभाव सभी लोगों पर किसी न किसी रूप में जरूर दिखाई देता है। इसी क्रम में 23 मार्च की सुबह गुरु ग्रह उदय हो जाएगा, जो 23 फरवरी से अस्त था। हालांकि गुरु ग्रह के उदय होने के समय को लेकर ज्योतिषियों में मतभेद है। फिर भी अधिकांश ज्योतिषी 23 मार्च को सही समय मान रहे हैं। गुरु के उदय होने से देश में शिक्षा और धर्म से संबंधित मामलों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों के लिए गुरु का उदय होने ठीक नहीं कहा जा सकता। आगे जानिए राशियों पर गुरु के उदय होने का प्रभाव…
ये भी पढ़ें...
कर्नाटक में गीता पर बवाल, इसके हर श्लोक में छिपा है परेशानियों का हल, ये हैं 5 लाइफ मैनजमेंट सूत्र
9 ग्रहों में से कौन-से ग्रह हमेशा टेढ़ी चाल चलते हैं और कौन-से ग्रहों की चाल में परिवर्तन होता रहता है?
काशी में जलती चिताओं के बीच मुर्दों की राख से खेली गई होली, इस परंपरा में छिपा है गहरा ‘रहस्य’?
23 फरवरी को अस्त हुआ था गुरु ग्रह, अब होने वाला है उदय, इन 4 राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ
सूर्य पर पड़ रही है शनि की टेढ़ी नजर, अशुभ होता है ऐसा योग, 14 अप्रैल तक इन 4 राशि वालों को रहना होगा बचकर