ज्योतिष: इत्र, काली हल्दी, कौड़ी और कमल गट्‌टे के इन उपायों से हो सकता है धन लाभ

Published : Jul 27, 2020, 03:14 PM IST

उज्जैन. आज के समय पैसा सबसे बड़ी जरूरत है। वैसे तो हर इंसान पैसा कमाने के लिए मेहनत तो करता ही है, उसके साथ-साथ अगर कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय भी कर लिए जाएं तो धन लाभ की संभावना और भी ज्यादा बढ़ सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जानिए धन लाभ के कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय-

PREV
17
ज्योतिष: इत्र, काली हल्दी, कौड़ी और कमल गट्‌टे के इन उपायों से हो सकता है धन लाभ

1. देवी महालक्ष्मी के चित्र या प्रतिमा पर रोज केसर के तिलक लगाएं। इस उपाय से सालों पुरानी गरीबी भी दूर हो सकती है।
 

27

2. काली हल्दी को सिंदूर व धूप देकर कुछ सिक्कों के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ हो सकता है।
 

37

3. महालक्ष्मी को कमल गट्टे की माला अर्पित करें और रोज इनकी पूजा करें। इससे भी धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं।
 

47

4. 11 कौड़ियों को शुद्ध केसर में रंगकर पीले कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से धन लाभ के योग बन सकते हैं।
 

57

5. घर के मुख्य दरवाजे पर रोज सरसों के तेल का दीपक जलाएं। यदि दीपक बुझ जाए तो बचे हुआ तेल पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें।
 

67

6. मोती शंख का चूर्ण पानी में मिलाकर प्रतिदिन इससे मां लक्ष्मी को स्नान करवाएं तो शीघ्र ही धन संबंधी समस्या दूर हो सकती है।
 

77

7. अचानक धन प्राप्ति के लिए अपनी मनोकामना कहते हुए बरगद की जटा में गांठ लगा दें। जब धन लाभ हो जाए तो उसे खोल दें।
 

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories