ज्योतिष: इत्र, काली हल्दी, कौड़ी और कमल गट्‌टे के इन उपायों से हो सकता है धन लाभ

उज्जैन. आज के समय पैसा सबसे बड़ी जरूरत है। वैसे तो हर इंसान पैसा कमाने के लिए मेहनत तो करता ही है, उसके साथ-साथ अगर कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय भी कर लिए जाएं तो धन लाभ की संभावना और भी ज्यादा बढ़ सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जानिए धन लाभ के कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय-

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 4:31 AM IST
17
ज्योतिष: इत्र, काली हल्दी, कौड़ी और कमल गट्‌टे के इन उपायों से हो सकता है धन लाभ

1. देवी महालक्ष्मी के चित्र या प्रतिमा पर रोज केसर के तिलक लगाएं। इस उपाय से सालों पुरानी गरीबी भी दूर हो सकती है।
 

27

2. काली हल्दी को सिंदूर व धूप देकर कुछ सिक्कों के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ हो सकता है।
 

37

3. महालक्ष्मी को कमल गट्टे की माला अर्पित करें और रोज इनकी पूजा करें। इससे भी धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं।
 

47

4. 11 कौड़ियों को शुद्ध केसर में रंगकर पीले कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से धन लाभ के योग बन सकते हैं।
 

57

5. घर के मुख्य दरवाजे पर रोज सरसों के तेल का दीपक जलाएं। यदि दीपक बुझ जाए तो बचे हुआ तेल पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें।
 

67

6. मोती शंख का चूर्ण पानी में मिलाकर प्रतिदिन इससे मां लक्ष्मी को स्नान करवाएं तो शीघ्र ही धन संबंधी समस्या दूर हो सकती है।
 

77

7. अचानक धन प्राप्ति के लिए अपनी मनोकामना कहते हुए बरगद की जटा में गांठ लगा दें। जब धन लाभ हो जाए तो उसे खोल दें।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos