17 अप्रैल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, इसके पहले करें जमकर खरीदारी, ये हैं 52 शुभ मुहूर्त

Published : Jan 24, 2021, 10:58 AM ISTUpdated : Jan 24, 2021, 12:02 PM IST

उज्जैन. ज्योतिषियों के अनुसार 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु अस्त रहेगा। फिर 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र अस्त रहेगा। इस कारण 17 अप्रैल तक शादियां, गृह प्रवेश और भूमि पूजन जैसे मांगलिक कामों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे। इन ग्रहों अस्त होने के बावजूद शुभ और मांगलिक कामों की खरीदारी की जा सकती है। ज्योतिष ग्रंथों के मुताबिक खरीदारी मुहूर्त पर इनका कोई असर नहीं पड़ेगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार 17 अप्रैल तक रियल एस्टेट में निवेश और प्रॉपर्टी खरीदारी के लिए 20 शुभ मुहूर्त रहेंगे। वहीं, व्हीकल खरीदी के लिए 22 दिन मिलेंगे। इनके अलावा इन दिनों 18 सर्वार्थसिद्धि, 9 अमृतसिद्धि, 2-2 गुरु पुष्य और द्विपुष्कर योग रहेंगे। साथ ही 3 दिन त्रिपुष्कर योग भी रहेंगे।

PREV
13
17 अप्रैल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, इसके पहले करें जमकर खरीदारी, ये हैं 52 शुभ मुहूर्त

रियल एस्टेट में निवेश और प्रॉपर्टी खरीदारी के 20 मुहूर्त
जनवरी: 29
फरवरी: 6, 7, 16, 21, 22, 23, 26 और 27
मार्च: 3, 4, 7, 8, 13, 23 और 24
अप्रैल: 1, 11, 12 और 17
 

23

व्हीकल खरीदारी के लिए 22 मुहूर्त
जनवरी: 24 और 28
फरवरी: 3, 4, 12, 21, 22, 24 और 25
मार्च: 1, 3, 10, 11, 15, 19, 21, 24, 28 और 29
अप्रैल: 1, 7 और 16
 

33

ज्वेलरी, फर्नीचर, कपड़े और अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए शुभ संयोग

सर्वार्थसिद्धि योग
जनवरी: 21, 25 और 28
फरवरी: 7, 14, 20, 22, 25 और 28
मार्च: 5, 7, 14, 16, 20 और 28
अप्रैल: 1, 13 और 14

अमृतसिद्धि योग
जनवरी: 23, 25 और 28
फरवरी: 20, 22 और 25
मार्च: 16 और 20
अप्रैल: 13

गुरु पुष्य योग
जनवरी: 28
फरवरी: 25

द्विपुष्कर योग
मार्च: 20 और 30

त्रिपुष्कर योग
फरवरी: 13 और 28
मार्च: 9
 

Recommended Stories