उज्जैन. माघ मास की गुप्त नवरात्रि 12 से 21 फरवरी तक मनाई जाएगी। तंत्र-मंत्र साधना के लिए खास माने जाने वाली वाले इस गुप्त नवरात्रि में कुछ खास और शुभ योग बनेंगे। इन शुभ योगों में खरीदारी भी की जा सकेगी। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार, इस बार छठ तिथि बढ़ने से नवरात्र 9 की बजाय 10 दिन के होंगे। गुप्त नवरात्रि में 1 त्रिुपष्कर, 2-2 अमृतसिद्धि और राजयोग, 3 सर्वार्थसिद्धि और 4 रवियोग रहेंगे। इन शुभ संयोगों में नए कामों की शुरुआत के साथ ही ज्वेलरी, फर्नीचर और नए कपड़ों की खरीदी करना शुभ होता है।