उज्जैन. अंग्रेजी कैलेंडर का सातवां महीना जुलाई शुरू हो चुका है। इस महीने की 24 तारीख तक हिंदू कैलेंडर का आषाढ़ मास रहेगा, इसके बाद सावन मास शुरू हो जाएगा। ज्योतिष के नजरिए से जुलाई बहुत ही खास रहने वाला है। 7 जुलाई को बुध वृषभ राशि से निकलकर मिथुन में प्रवेश करेगा, जहां पहले से ही सूर्य स्थित है। सूर्य और बुध के मिथुन राशि में होने से बहुत ही शुभ माना जाने वाला योग बुधादित्य योग बनेगा। इसे शुभ योग से कुछ राशि वालों को फायदा होने के योग बन रहे हैं। जानिए कौन-सी हैं वो राशियां…