वॉलेट में कैसी चीजें रखने से बढ़ती है निगेटिविटी? ये चीजें बन सकती है दुर्भाग्य का कारण

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पर्स में यदि कुछ खास चीजें रखी जाएं तो इससे न सिर्फ बरकत बढ़ती है साथ ही शुभ फल भी प्राप्त होते हैं। और यदि वॉलेट में कुछ ऐसी चीजें रखी जाएं जिससे नेगेटिव एनर्जी आती है तो इससे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ये चीजें आपके दुर्भाग्य का कारण भी बन सकती हैं। इसलिए इन्हें तुरंत अपने पर्स से निकाल देना चाहिए। ये हैं वो चीजें-

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2020 11:16 AM IST
15
वॉलेट में कैसी चीजें रखने से बढ़ती है निगेटिविटी? ये चीजें बन सकती है दुर्भाग्य का कारण

ऐसे कागज जिनका कोई उपयोग न हो, पर्स में नहीं रखना चाहिए। इससे नेगेटिविटी बढ़ती है।

25

पर्स में अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री भी नहीं रखना चाहिए, इससे पर्स की बरकत खत्म होती है।

35

भगवान के कटे-फटे फोटो भी पर्स में न रखें। इन्हें नदी में प्रवाहित कर नए फोटो रखना चाहिए।

45

पर्स में गैरजरूरी चीजें रखने से भी नेगेटिविटी बढ़ती है। जो चीज काम की न हों, उन्हें निकाल देना चाहिए।

55

पर्स फट गया हो तो उसे भी तुरंत बदल देना चाहिए। नहीं तो ये भी दुर्भाग्य का कारण बन सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos