बुध का कर्क राशि में गोचर
25 जुलाई को बुध अपनी स्वराशि मिथुन से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। यह इस राशि में 9 अगस्त तक रहेंगे और फिर सिंह राशि की ओर प्रस्थान करेंगे। बुध को संचार और वाणी का कारक कहा जाता है। बुध के राशि परिवर्तन से युवाओं, शिक्षा और व्यापार क्षेत्र पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। बुध चंद्रमा को अपना शुत्र मानते है।