उज्जैन. न्यूमरोलॉजी यानी अंक शास्त्र भी ज्योतिष की एक विधा है। इसके माध्यम से भी हम भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं। न्यूमरोलॉजी से हम ये भी जान सकते हैं कि किस मूलांक वाले व्यक्ति से हमारे संबंध यानी दोस्ती या प्रेम कैसे रहेंगे। इसी के आधार पर हम हमारे दोस्त और जीवन साथी भी चुन सकते हैं।
क्या होता है मूलांक?
मूलांक का अर्थ है आपकी जन्म तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। लेकिन अगर आपकी जन्म 10 से 31 तारीख के बीच हुआ है तो दोनों अंकों को जोड़ने पर जो अंक आएगा, वही आपका मूलांक होगा जैसे आपका जन्म 11 तारीख को हुआ है मूलांक (1+1=2) 2 होगा।