अंक ज्योतिष: सूर्य अंक से जानिए कैसा होगा आपका भविष्य और नेचर से जुड़ी खास बातें

उज्जैन. अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी में डेट ऑफ बर्थ का खास महत्व है। इसी के आधार पर मूलांक और जन्मांक आदि का निर्धारण किया जाता है। आज हम आपको सूर्यांक यानी सन नंबर के बारे में बताएंगे। अंक ज्योतिष में सूर्य अंक को आपकी राशि की तरह ही महत्व दिया गया है। ये आपके व्यक्तित्व और स्वभाव से जुड़ी बहुत-सी बातें बताता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 7:37 AM IST
110
अंक ज्योतिष: सूर्य अंक से जानिए कैसा होगा आपका भविष्य और नेचर से जुड़ी खास बातें

ऐसे पता करें सूर्यांक
अपना सूर्यांक जानने के लिए अपने जन्म की तारीख और माह का योग निकालें। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म 23 मई को हुआ है तो आपका सूर्यांक हुआ 23+5 = 28 (2+8= 10 =1) । यानि आपका सूर्यांक हुआ 1। इसी तरह से आप अपना सूर्यांक निकाल सकते हैं। आगे सूर्यांक से जानिए नेचर और फ्यूचर

210

सूर्यांक 1 वाले लोग सिद्धांतों के पक्के होते हैं। जो चीजें आपके लिए सही नहीं है, जो रिश्ते आपको नुकसान पहुंचाते हैं, आप उन्हें समाप्त करने में परेशानी महसूस नहीं करते। आप अपने अतीत के गलतियों से सीखकर ही आगे बढ़ते हैं।

310

सूर्यांक 2 वाले लोग बड़ी ही सावधानी से अपना जीवन व्यतीत करते हैं। इन्हें परिवर्तन पसंद नहीं होता और बदलाव से डर लगता है। आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर कोई काम नहीं करना चाहते। आपको अपने डर पर नियंत्रण पाकर आगे बढ़ना चाहिए।

410

सूर्यांक 3 वाले लोग बहुत ज्यादा रचनात्मक और प्रकृत्ति प्रेमी होते हैं। ये अपने संबंधों को भावनाओं और अंत तक निभाते हैं। इनके भीतर की जिज्ञासा इन्हें किसी भी विषय के सच्चाई तक पहुंचा देती है।

510

सूर्यांक 4 वाले लोगों के उद्देश्य बहुत बड़े होते हैं। अपनी लग्न और समर्पण से वे इन्हें हासिल भी कर लेते हैं। सही समय पर सही निर्णय लेने की खूबी इनकी मौजूद होती है। आपको हर बात में पर्फेक्शन की तलाश करने की जगह चीजों को अपने अनुसार परफेक्ट बना लेना चाहिए।

610

सूर्यांक 5 वाले लोग बदलाव को बहुत अच्छी तरीके से अपना लेते हैं। इन्हें रूटीन में बंधे रहना बिल्कुल पसंद नहीं होता। इसी वजह से ये लोग समय-समय पर नई चीजों का अनुभव करते रहते हैं। आपको अपने धैर्य को और ज्यादा बढ़ाना चाहिए, ये बात आपको सफलता पाने में काम आएगी।

710

जिन लोगों का सूर्यांक 6 है वो अपने आसपास मौजूद हर किसी को खुश रखने की कोशिश करते हैं। ये लोग हर बात में खुद से पहले अपनों के बारे में सोचते हैं, उसके बाद ही निर्णय लेते हैं। आपको अपने इस स्वभाव में थोड़ा बदलाव लाना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से कई बार आप खुद का बड़ा नुकसान कर बैठते हैं।

810

सूर्यांक 7 वाले लोग आस-पास के माहौल और बातों से सिचवेशन को अच्छे से भांप सकते हैं। जिसके चलते आप कई बार खुद को बचे नुकसान से बचा लेते हैं और आपकी यहीं क्वालिटी आपके लिए फायदों का कारण भी बनती है।

910

सूर्यांक 8 वाले लोगों को सबसे ज्यादा खुशी भौतिक चीजों से मिलती है। आप हर चीज को अपने नियंत्रण में रखने की कोशिश करते हैं। आपकी ये आदत कभी आपको फायदा पहुंचाती है, लेकिन कभी-कभी आपके लिए नुकसानदायक भी साबित होती है।

1010

सूर्यांक 9 वाले लोग अपने अपने घर-परिवार और आसपास के लोगों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश हर समय करते रहते हैं। आपकी यहीं क्वालिटी आपके लोगों के बीच पॉपुलर बनाती है और इसी वजह से कई लोग आपको काफी पसंद भी करते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos