इन 6 कामों से बढ़ता है बेड लक और लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां

Published : Dec 04, 2020, 12:48 PM IST

उज्जैन. दैनिक जीवन में हम जाने-अनजान में कई ऐसा काम करते हैं, जिनके कारण दुर्भाग्य हमारा पीछा नहीं छोड़ता और हम हमेशा अपनी किस्मत को ही दोष देते रहते हैं। अगर हम उन कामों के बारे में जान जाएं, जिनके कारण हमें खराब परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है तो वो काम न कर हम परेशानियों से बच सकते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, जानिए कुछ ऐसे ही कामों के बारे में, जिन्हें करने से दुर्भाग्य बढ़ता है-

PREV
16
इन 6 कामों से बढ़ता है बेड लक और लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां

घर में अगर टूटा हुआ आईना हो तो उसे तुरंत हटा दें। टूटे हुए आईने में चेहरा देखने से दुर्भाग्य बढ़ता है और घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है।

26

रात को किचन की सफाई जरूर करें। बर्तन में साफ कर व्यवस्थित तरीके से रखें। किचन का गंदा होना भी दुर्भाग्य को बढ़ाता है।

36

अक्सर हम वो सामान जो हमारे काम का नहीं है, उसे छत पर रख देते हैं। ऐसा करने से भी बचना चाहिए। छत पर रखा बेकार सामान भी नेगेटिव एनर्जी बढ़ाता है, जिसका बुरा असर घर में रहने वाले हर सदस्य पर पड़ता है।

46

कई बार हम पूजा स्थान पर ऐसी चीजें रख देते हैं, जो वहां नहीं रखनी चाहिए जैसे मृतकों के चित्र या डॉक्यूमेंट्स आदि। ऐसा करने से भी बचना चाहिए।

56

 कुछ लोग सुबह बिना स्नान किए ही पूजा के लिए फूल या तुलसी के पत्ते तोड़ लेते हैं, ऐसा करना भी दुर्भाग्य का बहुत बड़ा कारण है।
 

66

बिना किसी कारण परिवार के सदस्यों पर गुस्सा करने से भी घर में निगेटिविटी फैलती है। इससे भी बचना चाहिए।

Recommended Stories