मीन राशि शुक्र ग्रह तीसरे व आठवें भाव के स्वामी हैं। इसके अलावा मीन राशि के लग्न के स्वामी बृहस्पति हैं जो देव गुरू हैं, जबकि शुक्र दैत्य गुरू हैं। इनके बीच शत्रुता होती है, इसलिए मीन राशि के लोग अगर हीरा पहनें तो अशुभ फल प्राप्त होते हैं और तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।