उज्जैन. 17 नवंबर से शुक्र अपनी ही राशि यानी तुला में आ गया है। इस कारण अब शुक्र और बुध एक ही राशि में है। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र के अनुसार, इन दोनों ग्रहों का असर मौसम और बाजार पर पड़ेगा। शुक्र सुख-सुविधाएं, खरीदारी और खर्चे का कारक ग्रह है। वहीं, बुध के प्रभाव से अर्थव्यवस्था, लेन-देन और निवेश प्रभावित होता है। ग्रहों की ये स्थिति 28 नवंबर तक रहेगी। इसके बाद बुध राशि बदलकर वृश्चिक में चला जाएगा और अगले महीने शुक्र 11 दिसंबर को राशि बदलेगा।