उज्जैन. वैदिक ज्योतिष में यात्रा से संबंधित अनेक नियम बताए गए हैं जैसे किस दिन कौन-सी दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए और अगर यात्रा करना जरूरी हो तो उसके पहले कौन-से उपाय करने चाहिए। इसे दिशा शूल कहते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार दिशा शूल में यात्रा करने से दुर्घटना, धन हानि या कार्य में सफलता न मिलने का भय रहता है। आगे जानिए किन दिन कौन-सी दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए और दिशा शूल से बचने के उपाय…