केरल विधानसभा चुनाव में सबरीमाला मंदिर का मुद्दा बेहद अहम है। केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। इनमें से 40 सीटों पर नायर सिविल सर्विस(NSS) का वर्चस्व है। यहां उनके करीब 25 प्रतिशत वोटर हैं। इसी कम्युनिटी ने सबरीमाला मंदिर विवाद में सुप्रीमकोर्ट और सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था। इस बार यह कम्युनिटी भाजपा के साथ है। पिछले चुनाव में इसने कांग्रेस का साथ दिया था। आंदोलन के दौरान पिनराई विजयन सरकर ने 87600 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए थे। अब सरकार ने सभी केस वापस लेने का ऐलान किया है। सबरीमाला का मुद्दा भाजपा के एजेंडे में पहले से ही। अमित शाह ने जब केरल में चुनावी शंखनाद किया था, तब सबरीमाला मंदिर का जिक्र किया था। NSS के जनरल सेक्रेटरी सुकुमार नायर दो टूक कहते हैं कि CPM सरकार नायर कम्युनिटी के लिए कुछ नहीं कर रही, सिर्फ मुसलमानों के लिए काम कर रही है। वे खुलकर कहते हैं कि भाजपा ही उनके साथ है। आइए जानते हैं सबरीमाला की कहानी...