Published : Mar 22, 2021, 01:53 PM ISTUpdated : Mar 22, 2021, 05:45 PM IST
केरल विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके दामाद-बेटी की कमाई से जुड़ा है। विजयन के दामाद पीए मोहम्मद रियाज इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। रियाज ने पिछले साल ही विजयन की बेटी वीणा से से मैरिज की थी। दोनों तलाकशुदा थे। पिछले साल में रियाज की कमाई बिलकुल नहीं बढ़ी है और न ही विजयन की। लेकिन विजयन की बेटी की कमाई जरूर बढ़ गई है। वीणा की कमाई 8 लाख से बढ़कर 29 लाख रुपए सालाना हो गई है। यानी 262 प्रतिशत की बढ़ोतरी। विजयन की पत्नी की कमाई 2 लाख से घटकर 16 हजार रुपए रह गई है। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे सभी पांच राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे।
पीए मोहम्मद रियाज कोझिकोड जिले की बेपोर सीट से CPM के प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अदाम मुंशी से है। 2016 के चुनाव में बेपोर से सीपीएम के वीकेसी मम्मद कोया जीते थे। इस बार उनका टिकट काट दिया गया है। चूंकि मम्मद कोया 2016 और 2001 में यहां से विधायक रह चुके हैं, इसलिए पार्टी के निर्णय के अनुसार दो टर्म विधायकों को टिकट नहीं दिया गया।
25
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी 38 वर्षीय बेटी वीणा की मैरिज जून, 2020 को DYFI(Democratic Youth Federation of India) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रियाज के साथ तिररुवनंतपुरम स्थित सीएम के सरकारी आवास पर सादगी से हुई थी। बता दें कि DYFI कम्युनिस्ट पार्टी की यूथ विंग है।
35
रियाज और वीणा कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। दोनो ही तलाकशुदा थे। दोनों का तलाक 5 साल पहले हुआ था। वीणा के एक बच्चा है। जबकि रियाज की पहली शादी से 2 बच्चे हैं।
45
वीणा बेंगलुरु में अपनी सॉफ्टेवर कंपनी चलाते हैं। जबकि, 40 वर्षीय रियाज पेशे से वकील हैं। रियाज ने 2009 में कोझीकोड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के एमके राघवन से हार गए थे। 2017 में उन्हें DYFI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।
55
जब रियाज और वीणा का मैरिज हुई थी, तब काफी राजनीति बवाल मचा था। हिंदू-मुस्लिम की यह शादी राजनीतिक गलियारों मे चर्चा का विषय बन गई थी। बता दें कि रियाज के पिता अब्दुल खादेर IPS अधिकारी रहे हैं। CPI का नेता होने की वजह से रियाज अकसर विजयन से मिलने आते थे। इसी दौरान वे वीणा के संपर्क में आए।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.