ऊंचे-ऊंचे खूबसूरत हरे-भरे पर्वतों बसा केरल भारत का श्रंगार कहा जाता है। गहरे सागर तट पर बसे इस राज्य में गगन छूते नारियल के वृक्ष देखने को मिलते हैं। ऐसी ही कुछ ऊंचाई यहां वापमंथ को 64 साल पहले मिली थी, जब ईएमएस नंबूदरीपाद केरल के पहले मुख्यमंत्री(वामपंथी) बने थे। केरल भारत का ऐसा इकलौता राज्य हैं, जहां साक्षरता 100 प्रतिशत है। हालांकि यहां आतंकी संगठन ISIS के बढ़ती घुसपैठ भी चिंता का विषय है कि पढ़े-लिखे नौजवान आखिर 'चरमपंथ' या हिंसक मार्ग का रास्ता क्यों अख्तियार कर रहे हैं? बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ एक चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे सभी पांच राज्यों के साथ 2 मई को आएंगे। आइए जानते हैं केरल से जुड़े 10 रोचक और जानकारी से परिपूर्ण तथ्य...