Kerala Election : अमित शाह बोले- केरल में अब बदलाव का समय आ चुका, LDF और UDF से जनता परेशान

तिरुअनंतपुरम. तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल की तरह केरल में भी विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ चुका है। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को केरल दौरे पर पहुंचे। यहां अमित शाह ने कांजिरापल्ली और चतन्नूर में जनसभाएं कीं। शाह ने मलमपुझा में रोड शो किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 4:09 PM IST
16
Kerala Election : अमित शाह बोले- केरल में अब बदलाव का समय आ चुका, LDF और UDF से जनता परेशान

इससे पहले अमित शाह ने एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि केरल की जनता LDF और UDF से परेशान है। यहां की जनता बीजेपी को एक विकल्प के रूप में देख रही है और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी बढ़त के साथ इस बार केरल चुनाव में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, केरल में बदलाव का समय आ गया है, ई.श्रीधरन जैसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेटस भी भाजपा में इसलिए होते हैं क्योंकि LDF और UDF अब केरल का भला नहीं कर सकते।

26

शाह ने कहा कि शांति के लिए प्रसिद्ध केरल की भूमि LDF के नेतृत्व में भाजपा और आरएसएस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या से रक्त रंजित हुई है। भाजपा के नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है और केरल में भ्रष्टाचार की नाव चल रही है।

36

गृह मंत्री ने कहा, केरल एक जमाने में विकास और पर्यटन के मॉडल के रूप में, सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता था। मगर LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने का काम किया है। मुझे यकीन है कि हम केरल विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

46

कांग्रेस कंफ्यूज पार्टी
उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व भ्रमित है। कांग्रेस कंफ्यूज पार्टी है, यहां कम्युनिस्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बंगाल में कम्युनिस्ट के साथ लड़ रहे हैं। वो इतने कंफ्यूज हैं। इनका नेतृत्व भी कंफ्यूज और पार्टी भी कंफ्यूज है।

56

गोल्ड स्कैम को लेकर साधा निशाना 
यहां की सरकार को जवाब देना चाहिए कि गोल्ड स्कैम के आरोपियों का क्या हुआ, क्या वो सीएम के ऑफिस में काम नहीं करते थे? अमृत योजना के तहत 1100 करोड़ रुपये की लागत से शहरों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है।
 

66

भाजपा ने केरल में विकास के लिए कार्य किए
नेशनल हाईवे के लिए 65,000 करोड़ रुपए केरल के लिए देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। कोच्चि मेट्रो के विकास के लिए 1957 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने भेजे हैं।
कम्युनिस्ट पार्टी के कैडरों ने पुलिस के कपड़े पहनकर सबरीमाला के भक्तों पर जुर्म किए। कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकारी विभाग में अपने कैडरों की भर्ती कर अफसरों का राजनीतिकरण किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos