JNU हिंसा में 'घायल' होकर पॉलिटिक्स में एंट्री, जमुरिया से MLA का इलेक्शन लड़ रही इस लड़की पर दर्ज हैं कई केस

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव इस बार देश की राजनीति की दिशा तय करने वाले साबित होंगे। इस चुनाव में पिछले 10 साल से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ने भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, टीएमसी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बंगाल में अपना खोया 'जमीर और जमीन' ढू़ंढ़ने वामपंथी भी जोरआजमाइश में लगे हैं। बंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ गठबंधन से इलेक्शन लड़ रहे हैं। इस गठबंधन ने जमुरिया विधानसभा सीट से जेएनयू में एमफिल/पीएचडी की छात्रा आइशी घोष को मैदान में उतारा है। आइशी 1 जनवरी से 5 जनवरी, 2020 तक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) कैंपस में हुई सिलसिलेवार हिंसा की दोषी हैं। आइए जानते हैं इनकी कहानी...
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 8:04 AM IST

16
JNU हिंसा में 'घायल' होकर पॉलिटिक्स में एंट्री, जमुरिया से MLA का इलेक्शन लड़ रही इस लड़की पर दर्ज हैं कई केस

मूलरूप से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वालीं आइशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वहीं, स्कूली शिक्षा दुर्गापुर से की है। जेएनयू में तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में इन पर कई केस दर्ज हैं।

26

ऐसा पहली बार हुआ है, जब जेएनयू के छात्रसंघ का कोई मौजूदा अध्यक्ष कोई विधानसभा चुनाव में खड़ा हुआ है। सीपीआई (एम) ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।

( भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक नेता सीताराम येचुरी के साथ आइशी, तस्वीर तब की है, जब जेएनयू में हिंसा हुई थी)

36

जेएनयू हिंसा के बाद आइशी से मिलने दीपिका पादुकोण पहुंची थीं। इसक बाद आइशी चर्चाओं में आ गई थीं।

46

आइशी के पिता देवाशीष घोष दामोदर घाटी निगम में जॉब करते हैं। मां का नाम शर्मिष्ठा घोष है। इनके पिता कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की श्रमिक शाखा, सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के साथ जुड़े रहे हैं।
 

56

25 वर्षीय आइशी घोष की एक छोटी बहन इशिका है। वो दिल्ली के श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है।
 

66

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos