सार
पंजाब में बीएसएफ को चाइना मेड क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद हुआ है। बीएसएफ ने तारन डिस्ट्रिक्ट से रैपर में लिपटा हुआ चाइना मेड ड्रोन मिला है। बीएसएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
तरण तारण (पंजाब)। पंजाब के तरण तारण जिले में बीएसएफ के जवानों को गश्त के दौरान एक ड्रोन मिला है। बीएसएफ ने जांच की तो यह क्षतिग्रस्त ड्रोन चाइना मेड है। ड्रोन मिलने से बीएसएफ के अधिकारियों ने पंजाब बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी है। इसके अलावा किसी भी तरह की ड्रोन एक्टिविटी पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसएफ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बीएसएफ के जवानों को पंजाब के तरनतारन जिले में मिला क्षतिग्रस्त ड्रोन चाइना का है।
खेत में पड़ा मिला ड्रोन
बीएसएफ के टीम पंजाब के तरनतारण में सीमा बाड़ से आगे क्षेत्र में गश्त कर रही थीं। लगभग 11:20 बजे एक रीपर मशीन के कुचलने की आवाज आई। जवानो ने सर्च किया तो गेहूं के खेत में एक ड्रोन बरामद हुआ। खेत में पुआल में गिरा ड्रोन क्षतिग्रस्त हो चुका था। उसकी मशीनरी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी और वह जल चुका था। ड्रोन को देखकर यह समझ में आ रहा था कि ड्रोन चाइना मेड है। ड्रोन के हिस्से पर चीनी भाषा में ही कुछ शब्द और नंबर लिखे हुए थे।
बीएसएफ ने जब्त किया ड्रोन
वैसे खेत में मिला चाइना मेड ड्रोन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है लेकिन इसकी जांच की जाएगी कि इसमें क्या ट्रांसमीटर लगे हैं। इससे पहले भी पंजाब सीमा क्षेत्र में कई बार ड्रोन बरामद किए गए हैं लेकिन ज्यादातर सभी पाकिस्तान के हुआ करते थे। इस बार पहली बार पंजाब में चीन का ड्रोन मिला है।
क्या ड्रोन से निगरानी रख रहा चीन?
इन दिनों ड्रोन का प्रयोग ज्यादातर देश कर रहे हैं। ड्रोन अटैक के साथ ही ड्रोन से पड़ोसी देशों के सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है। पंजाब में चाइन मेड क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद हुआ है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या चाइना ड्रोन से भारत की सीमा क्षेत्र पर नजर रख रहा है। या पाक भारत पर नजर रखने के लिए चाइन मेड ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।