Wedding Season: इन हीरोइनों की तरह सजें दुल्हन, एक-एक अदा पर फिदा होंगे मेहमान

Published : Nov 08, 2019, 08:32 PM ISTUpdated : Nov 08, 2019, 09:11 PM IST

नई दिल्ली. वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। शुभ मुहुर्त भी निकल गया है पर क्या होने वाली दुल्हन ने अपने लिए लहंगा-चोली और शादी का जोड़ा पसंद कर लिया है। क्या नहीं? अरे कुछ डिजाइन चाहिए या बिल्कुल डिफरेंट। या फिर किसी हीरोइन जैसा सपनों वाला शादी का जोड़ा। टिपिकल घिसे-पिटे स्टाइल की वजह से अभी तक कन्फयूजन बना हुआ है तो हम आपको लिए आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस के स्टाइल और डिजाइन लेकर आए हैं। इन हीरोइनों के ब्राइडल लुक देखकर आप खुद को हूबहू ऐसे ही देखना चाहेंगी। बला की खूबसूरत लग रही इन अभिनेत्रियों ने सीधे दिल पर दस्तक दी है। तो क्या आप नहीं चाहेंगी कि दूल्हे राजा और बाराती आपको इस अंदाज में दुल्हन बने सिर्फ देखते ही रह जाएं......

PREV
110
Wedding Season: इन हीरोइनों की तरह सजें दुल्हन, एक-एक अदा पर फिदा होंगे मेहमान
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इस लाइट पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं उनका दुल्हन की तरह घूंघट की ओट से झांकने के साथ ये प्यारी स्माइल देना दिल जीत लेने वाला अंदाज है। वेडिंग सीजन में आखिर कौन दुल्हन इतनी सुपर क्यूट नहीं लगना चाहेगी।
210
कसौटी जिंदगी की टीवी शो में प्रेरणा के नए अंदाज से दिल जीत लेने वाली अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस रेड कलर के पारंपरिक शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वेडिंग सीजन में आप इस तरह का लहंगा और ज्वैलरी जरूर ट्राई कर सकती हैं और फिर ये शर्माना रही सही कसर पूरी कर देगा।
310
ये हैं मोहब्बते और नागिन शो से सुर्खियों में रहने वाली सुपर हॉट अभिनेत्री अनीता हसनंदानी का ब्राइट कलर का ये लहंगा आपके दिल में कहीं चुभ गया होगा। इसके साथ सिल्वर ज्वैलरी क्या कमाल का कॉम्बिनेशन दे रही है। इस अंदाज में आप दुल्हन बनकर सबका दिल जीत सकती हैं।
410
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो एक्ट्रेस नायरा का लाल रंग का शादी का जोड़ा आपको काफी पसंद आ सकता है। इसके साथ हैवी गोल्डन ज्वैलरी और जूड़े में गुलाब आपको राजकुमारी वाला फील देगा।
510
देवोलीना भट्टाचार्य इस व्हाइट लंहगे में कमाल की लग रही है, अरे टिपिकल रेड-मैरून ही क्यों पहनना है ऐसे शाइनी लहंगे भी तो ट्राई किए जा सकते हैं। तो फ्लोरल ज्वैलरी के साथ आप इस पूरे जड़े हुए लहंगे को किसी फंक्शन में पहनना नहीं पसंद करेंगी क्या?
610
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इस लाल रंग के शादी के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे की आभा दूल्हे को पहली नजर में ही घायल कर देगी। हाथों में रेड फ्लोरल कलीरे पहने बेहद कम ज्वैलरी में आप जब ऐसे दुल्हन बनेंगी तो मेहमान वाह-वाही करते नहीं थकेंगे।
710
अपनी शरारतों से दिलो पर राज करने वाली नागिन की अभिनेत्री सुरभि ज्योति इस डार्क ब्लू लहंगे में खूसूबरत के साथ स्टाइलिश दुल्हन लग रही हैं। पारंपरिक रंगों को छोड़ आप इस तरह का कम ज्वैलरी वाला दुल्हन अंदाज भी ट्राई करके देख सकती हैं।
810
कुंडली भाग्य अभिनेत्री माधुरी मातुली लाल सुर्ख जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसे ही हैवी लंहगे के साथ गोल्डन ज्वैलरी आजमाएं और अपनी खास दिन को स्माइल के साथ एंजॉय करें।
910
अभिनेत्री सारया लाइट पिंक में एकदम राजकुमारी लग रही हैं। इस तरह आप भी लाइट पिंक लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी पहनकर जब दुल्हन बनकर आएंगी तो लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ जाएंगी।
1010
कुंडली भाग्य अभिनेत्री माधुरी मातुली ने हरे रंग के जोड़े में भी ब्राइडल लुक अपनाया है। सितारों से सजा ये ग्रीन गोल्डन लहंगा आपको भी पसंद आएगा तो इस वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राई करें।

Recommended Stories