वेलवेट
पुराने जमाने की हीरोइनों को आपने देखा होगा कि वह वेलवेट की लंबी-लंबी फ्रंट स्लिट वाली गाउन पहना करती थी, जो काफी स्टाइलिश लगता था। आजकल वेलवेट का फैशन फिर से इन में है और किसी भी शादी पार्टी में जाने के लिए वेलवेट को फर्स्ट प्रिफरेंस दी जाती है। वेलवेट के लहंगे से लेकर, ड्रेस, टॉप लड़कियों की फेवरेट चॉइस होती है।