चोकर से लेकर वाइड लेग जींस तक, आज भी हिट है 90s के ये 10 फैशन स्टाइल, ऐसे करें इनके साथ फ्लॉन्ट

Published : Mar 25, 2022, 06:45 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: कहते हैं जो लौट कर चला गया वह कभी वापस नहीं आता है। लेकिन 90 के दौर की कुछ चीजें ऐसी हैं जो बार-बार हमारे सामने आती हैं। ठीक उसी  तरह से है फैशन जो घूम फिर कर वापस ट्रेंड में आ जाता है। आजकल क्रॉप टॉप, वाइड लेग जींस, गले में चोकर यह सब पहना काफी इन में है, लेकिन आपको बता दें कि यह सारा फैशन स्टाइल (fashion style) 90s के दौर से कॉपी किया गया है। जी हां, 90 के दशक की हीरोइनों को अगर आप देखेंगे तो वह इसी तरह के कपड़े और फैशन स्टाइल को फॉलो करती नजर आती थी, जो आजकल करीना से लेकर दीपिका तक पहनती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 8 ऐसे स्टाइल जो 90s से कॉपी की गए है और आज भी इनका ट्रेंड (trend) बरकरार है...

PREV
18
चोकर से लेकर वाइड लेग जींस तक, आज भी हिट है 90s के ये 10 फैशन स्टाइल, ऐसे करें इनके साथ फ्लॉन्ट

चोकर
90 के दौर में जीनत अमान से लेकर कई फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस गले में चोकर पहना करती थी। काले रंग का के चौड़ा सा पट्टा आपके लुक को एनहांस करता है। आजकल यह चोकर का फैशन फिर से बहुत चलन में है और बड़े-बड़े स्टाइल आइकन इसे कैरी करते हैं।

28

वेलवेट
पुराने जमाने की हीरोइनों को आपने देखा होगा कि वह वेलवेट की लंबी-लंबी फ्रंट स्लिट वाली गाउन पहना करती थी, जो काफी स्टाइलिश लगता था। आजकल वेलवेट का फैशन फिर से इन में है और किसी भी शादी पार्टी में जाने के लिए वेलवेट को फर्स्ट प्रिफरेंस दी जाती है। वेलवेट के लहंगे से लेकर, ड्रेस, टॉप लड़कियों की फेवरेट चॉइस होती है।

38

पोल्का डॉट्स
काले रंग की ड्रेस पर सफेद रंग के गोल-गोल डॉट्स वाली ड्रेसेस 90 के दशक की हीरोइन बहुत पहना करती थी। कुछ समय के लिए यह ट्रेंड पुराना जरूर हुआ था, लेकिन वापस से पोल्का डॉट्स का ट्रेंड आ गया है। इसमें लड़कियां ड्रेसेस से लेकर polka-dot टॉप और जंपसूट्स तक ट्राई करती हैं।

48

डंगरी
डंगली एक काफी कूल और कंफर्टेबल क्लॉथ माना जाता है। इसे 90 के दशक की हीरोइने काफी पहनती थी। लेकिन आजकल डंगरी का फैशन काफी इन में है। कई तरह से लोग पहना करते हैं, सिर्फ जींस में ही नहीं बल्कि इसकी स्कर्ट और शॉर्ट्स भी काफी चलन में है।

58

वाइड लेग जींस
स्लिम फिट और स्ट्रेट कट जींस का फैशन काफी आउटडेटेड हो गया है और 90 का वह दौर वापस आ गया है जब बेल बॉटम पैंट्स या जिसे हम वाइड लेग पैंट्स कहते हैं वह चलन में हैं। आजकल दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर, आलिया भट्ट यहां तक कि आम लड़कियां भी वाइड लेग जींस पहनना प्रिफर कर रही हैं।

पीरियड्स के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये 7 फूड आइटम, हो सकती है एलर्जी और बढ़ सकता है पेट का दर्द
 

68

प्लाजो
वाइड लेग जींस की तरह प्लाजो भी 90s के दौर का फैशन है और आजकल शादी पार्टी हो, ऑफिस जाना हो या कंफर्टेबल कपड़े पहनने हो, तो कुर्ता और प्लाजो लड़कियों की पहली पसंद है।

78

क्रॉप टॉप
आजकल अधिकतर लड़कियों को क्रॉप टॉप पहनना पसंद होता है। यह स्कर्ट, जींस, प्लाजो हर किसी ड्रेस के साथ चला भी जाता है। लेकिन आपको बता दें कि यह फैशन आज का नहीं बल्कि 90 के दौर का ही है।
 

88

साधना कट
जिस हेयरकट का नाम ही 90 के दशक की हीरोइन साधना के नाम पर पड़ा हो वह फैशन आज का कैसे हो सकता है? हमेशा से ही साधना कट ट्रेंड में रहा है। बच्चे हो या बड़े हो या बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस सभी इस लुक को अपना चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- सोना उगलती है ये काली मुर्गी! एक बार पोल्ट्री फार्म खोलने से होगी बेहिसाब कमाई, जानें कड़कनाथ पालन का तरीका

Health Tips: सुबह-दोपहर-शाम किस समय कॉफी पीना होता है सही, इस तरह पीएंगे तो मिलेंगे फायदे

Exam Time: एग्जाम के प्रेशर में बच्चे छोड़ देते है खाना-पीना, उन्हें बनाकर खिलाएं ये हेल्दी एनर्जी बार

Recommended Stories