न्यू ईयर पर पहनते हैं नई अंडरवियर-प्लेटों को तोड़कर करते है विश, जानें नए साल से जुड़े अजीबोगरीब ट्रेडिशन

लाइफस्टाइल डेस्क : कुछ ही दिनों में साल 2022 खत्म होने वाला है और हम नए साल का जश्न मनाने वाले हैं। 31 दिसंबर की रात को लोग अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेशन करते हैं। कोई क्लब, पब या होटल में जाकर पार्टी करता है, तो किसी को अपने घर वालों के साथ बाहर घूमना पसंद है। तो कोई घर में रहकर ही नए साल का स्वागत करता है। लेकिन दुनिया भर में कई देश ऐसे हैं जो अजीबोगरीब तरीके से न्यू ईयर को सेलिब्रेट करते हैं। कहीं नया अंडरवियर पहना जाता है तो वहीं पर प्लेटो को तोड़कर बधाई दी जाती है। आइए हम आपको बताते हैं ऐसे ही न्यू ईयर के वीयर्ड ट्रेडिशन के बारे में...

Deepali Virk | Published : Dec 22, 2022 4:02 AM IST / Updated: Dec 22 2022, 02:51 PM IST

18
न्यू ईयर पर पहनते हैं नई अंडरवियर-प्लेटों को तोड़कर करते है विश, जानें नए साल से जुड़े अजीबोगरीब ट्रेडिशन

स्पेन 
न्यू ईयर के मौके पर स्पेन में आधी रात को 12 अंगूर खाने का चलन है। इसका मतलब यह होता है कि आने वाले नए साल में 1 महीने तक गुडलक रहता है। स्पेन के मैड्रिड और बार्सिलोना जैसे शहरों में लोग मेन स्क्वेयर पर एक साथ अंगूर खाते हैं।

28

डेनमार्क 
डेनमार्क में तो बड़ी अजीबोगरीब तरीके से न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया जाता है। यहां पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर के सामने प्लेट और गिलास छोड़कर नए साल की बधाई देते हैं। माना जाता है कि इस तरह से खराब आत्माएं गायब हो जाती हैं। कहते है कि जितने ज्यादा बर्तन आप दरवाजे पर तोड़ेंगे उतना ही बेहतर आपका आने वाला साल होगा।

38

अमेरिका 
अमेरिका में लोग न्यू ईयर के मौके पर अपने घर में टीवी के सामने बैठ जाते हैं, ताकि आधी रात को बॉल ड्रॉप देख सके। बता दें कि यहां टाइम्स के नए हेड क्वार्टर में बॉल ड्रॉप की जाती है जो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का पुराना ट्रेडिशन है।

48

ब्राजील 
ब्राजील में तो लोग बहुत ही अनोखे अंदाज से न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करते हैं। यहां पर लोग नए अंडरवियर पहनते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से साल भर आपकी किस्मत अच्छी रहती है।

58

फिनलैंड 
फिनलैंड में लोग न्यू ईयर के मौके पर पिघले हुए टिन को पानी में डुबो देते हैं और कड़क होने के बाद यह टिन जैसा आकार लेता है उससे यह नए साल का अंदाजा लगाते हैं। जैसे- अगर मेटल एक लिंग का आकार लेता है, मतलब कि आपकी जल्दी शादी होने वाली है। मेटल जहाज जैसा आकार लेता है तो यानी आप बहुत ज्यादा घूमने वाले हैं।
 

68

जापान 
जापान में नए साल के मौके पर सड़कों पर 108 घंटियों की आवाज सुनाई देती है। ऐसा माना जाता है कि यह बौद्ध परंपरा है और यह हमको पापों से दूर रखता है, इसलिए लोग नए साल के मौके पर इस तरीके से घंटियां बजाते हैं।

78

इटली 
इटली में तो लोग बड़े ही अजीबोगरीब ढंग से नया साल मनाते हैं यहां पर लोग अपने फर्नीचर को खिड़की से बाहर फेंकना शुरू कर देते हैं। लोगों का मानना है कि पुराने फर्नीचर को खिड़की से बाहर भेजने से घर के अंदर खुशहाली आती है। पुरानी बीमारियां  और पापा भी सब दूर हो जाते हैं। फर्नीचर के अलावा लोग कुशन से लेकर कंबल तक घर से बाहर फेंकते हैं।

88

रोमानिया 
रोमानिया में लोग इंसानों के साथ नहीं बल्कि जानवरों के साथ नया साल मनाते हैं। यहां पर किसान अपने पशुओं के साथ नए साल के मौके पर खूब बातचीत करते हैं उनके साथ समय बिताते हैं। कहते हैं कि अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो उनको सौभाग्य मिलता है।

और पढ़ें: न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है ये 5 मॉकटेल ड्रिंक्स, बस इस तरह करें इन्हें तैयार

क्या होता है sex on the beach, जानें गूगल पर सबसे ज्यादा की गई ड्रिंक को बनाने की विधि

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos