Published : Dec 10, 2022, 03:50 PM ISTUpdated : Dec 10, 2022, 03:51 PM IST
लाइफस्टाइल डेस्क. क्रिसमस ( Christmas 2022) आने में बस चंद दिनों का वक्त रह गया है। यह एक ऐसा फेस्टिवल है जिसमें पूरी फैमिली मिलकर एक साथ सेलिब्रेट करना पसंद करती है। गिफ्ट देने और लेने का रिवाज है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को गिफ्ट्स दिया जाता है। गिफ्ट्स एक ऐसी चीज है जो चेहरे पर मुस्कान लेकर आती है। तो अगर क्रिसमस को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो अपनी पार्टनर को बिना बताएं सरप्राइज गिफ्ट्स दें। अगर ज्यादा जेब ढीली नहीं करना चाहते हैं तो ऑनलाइन सेल का ( online sale) का फायदा उठा सकते हैं। ब्रांडेड कपड़े से लेकर मोबाइल तक कम रेंज में मिल रहे हैं। आइए नीचे बताते हैं कुछ गिफ्ट्स ऑप्शन जिससे आइडिया लेकर आप भी कुछ मंगा सकते हैं...
मिंत्रा, अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत तमाम ऑनलाइन साइट पर विंटर सेल (Winter sale) चल रहा है। जहां पर 50-90 पर्सेंट छूट मिल रहा है। कपड़े से लेकर जूते तक पर हैवी डिस्काउंट मिल रहा है। क्रिसमस पर गिफ्ट्स देने के लिए आप यहां से शॉपिंग कर सकते हैं।
210
सर्दी के मौसम में गर्लफ्रेंड या पत्नी को स्टाइलिश लुक में देखना चाहते हैं तो लॉन्ग कोट गिफ्ट के लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा। जींस और टॉप के साथ जब लॉन्ग कोट काफी ट्रेंडी लगता है। मिंत्रा से लेकर फ्लिपकार्ट पर लॉन्ग कोट के अच्छे और ब्रांडेड ऑप्शन मौजूद हैं। 2 हजार से लेकर 10 हजार तक के कोट हैं। जिस पर हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
310
पार्टनर को आप वेस्टर्न ड्रेस भी गिफ्ट में दे सकते हैं। ऑनलाइन साइट पर वेस्टर्न ड्रेस के अच्छे रेंज मौजूद हैं। 2 से 3 हजार के कपड़े 500 में मिल रहे हैं। ड्रेसेज पर सेल में अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। क्रिसमस के दिन पार्टनर को पहनने के लिए कुछ स्पेशल ऑर्डर कर सकते हैं।
410
कपड़े और फुटवियर से इतर कई महिलाओं को पर्स रखने का शौक होता है। अगर आपके पार्टनर को भी पर्स का शौक है तो यह भी एक बेहतर गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। ब्रांडेड पर्स काफी महंगे आते हैं । लेकिन सेल में इनपर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा हैं। 40-80 पर्सेंट की छूट ऑनलाइन साइट पर्स पर दे रही है।
510
ज्यादातर लड़कियां कपड़े के साथ-साथ अच्छे शूज या फिर फुटवियर रखना पसंद करती हैं। ब्रांडेड और खूबसूरत फुटवियर देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान तैर जाती है। यहां पर तीन तरह के ऑप्शन दिए गए हैं। स्पोर्ट्स शूज से लेकर बूट तक पर हैवी डिस्काउंट मिल रहा है। अगर पार्टनर के पैरों का नंबर पता है तो 500 से लेकर 3000 हजार तक के फुटवियर की शॉपिंग कर सकते हैं।
610
अगर आपकी पार्टनर बार-बार ये शिकायत कर रही है कि मोबाइल पुराना हो गया है। कई जगह से टूट गया है। सही काम नहीं कर रहा है तो यह अच्छा वक्त है उन्हें नया फोन और ईयर प्लग देने का। सेल में मोबाइल पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा हैं।
710
क्रिसमस की रात को रोमांटिक बनाने का ख्याल है तो फिर अपनी पार्टनर को कुछ सेक्सी सा नाइट ड्रेस दे सकते हैं। अगर ब्रा का साइज पता है तो उसे भी ऑर्डर कर सकते हैं। पार्टनर को जब अंडरगार्मेंट गिफ्ट्स देते हैं तो उनका मूड बन जाता है। उनका प्यार डबल हो जाता है। क्योंकि ज्यादातर मर्द इसतरह के सामान खरीदने से बचते हैं। लिंजरी पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।
810
अपने पार्टनर को हेल्दी और फिट देखने की चाहत रखते हैं तो फिर स्मार्ट वॉच गिफ्ट्स के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सेल में स्मार्ट वॉच पर भी 50 पर्सेंट से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। अपने रेंज के मुताबिक इसे भी ऑर्डर कर सकते हैं।
910
मेकअप की तो लड़कियां दीवानी होती हैं। ऑनलाइन साइट मेकअप प्रोडक्ट पर भी हैवी डिस्काउंट दे रहे हैं। अगर आपके पार्टनर को मेकअप का शौक है तो मेकअप किट गिफ्ट्स में दे सकते हैं। फिर जब वो आपके दिए हुए गिफ्ट्स से सजकर सामने आएंगी तो यकीन मानिए आपके लिए ये खास पल होगा।
1010
ज्वेलरी से तो हर लड़की का लगाव होता है। लेकिन बदलते दौर में महिलाएं सोने चांदे से इतर आर्टिफिशियल ज्वेलरी पर ज्यादा फोकस करने लगी हैं। इसमें सस्ते में काफी स्टाइलिश डिजाइन मिल जाते हैं। जो उनके लुक में चार चांद लगा देते हैं। सेल में इसपर भी 50-80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। आपके लिए यह भी एक बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट्स पार्टनर को देने के लिए हो सकता है।