लाइफस्टाइल डेस्क : पहलवानी भारत का एक ऐसा खेल है जिसमें कॉमनवेल्थ से लेकर टोक्यो ओलंपिक और एशियन गेम्स में भारत को कई सारे पदक मिले हैं और इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भी भारतीय पहलवानों से मेडल की काफी उम्मीद की जा रही है। इसमें टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। बता दें कि उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार कॉमनवेल्थ में उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही है। लेकिन इससे पहले आइए हम आपको बताते हैं कि बजरंग पूनिया ने अपनी जीत की तैयारी कैसे की है और अपना डाइट और वर्कआउट प्लान (Bajrang Punia diet plan) कैसे रखा है...