लाइफस्टाइल डेस्क : पूरे देश में ईद उल-अज़हा (Eid Al-adha 2022) का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, नमाज अदा करते हैं और एक दूसरे के घर दावत में जाते हैं। इस दौरान ईद पर पहनने के लिए महिलाओं के पास तो कई सारे विकल्प होते हैं, लेकिन आदमी बेचारे घूम फिर कर पठानी सूट पर ही टिके रहते हैं। ऐसे में इस बार अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे ड्रेसिंग आईडिया (dress idea for men) जो इस बार आप ईद पर कैरी कर सकते हैं...