सादा सा पठानी सूट छोड़ इस बार ईद पर ट्राई करें यह डिफरेंट आउटफिट्स देखेंगे हैंडसम और डैशिंग

लाइफस्टाइल डेस्क : पूरे देश में ईद उल-अज़हा (Eid Al-adha 2022) का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, नमाज अदा करते हैं और एक दूसरे के घर दावत में जाते हैं। इस दौरान ईद पर पहनने के लिए महिलाओं के पास तो कई सारे विकल्प होते हैं, लेकिन आदमी बेचारे घूम फिर कर पठानी सूट पर ही टिके रहते हैं। ऐसे में इस बार अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे ड्रेसिंग आईडिया (dress idea for men) जो इस बार आप ईद पर कैरी कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 09 2022, 07:30 AM IST
15
सादा सा पठानी सूट छोड़ इस बार ईद पर ट्राई करें यह डिफरेंट आउटफिट्स देखेंगे हैंडसम और डैशिंग

कुर्ता विद पेंट
पठानी सूट में अक्सर लड़कों को सलवार पहननी होती है और बारिश के दिनों में सलवार पहनना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप शॉर्ट कुर्ते के साथ टाइट फिट पेंट कैरी कर सकते हैं। यह दिखने में बेहद ही स्टाइलिश लगता है और इसमें आपकी हाइट भी बहुत लंबी लगती है। आप प्लेन या प्रिंटेड कुर्ता और पेंट पहन सकते हैं।

25

सिर पर बांधे पगड़ी 
नमाज के दौरान अक्सर लोग सिर पर टोपी लगाते हैं, लेकिन इस बार अगर आप ईद पर कुछ डिफरेंट करना चाहते हैं तो आप प्रिंटेड पगड़ी सिर पर पहन सकते हैं और इसके साथ कोई सोबर सा कुर्ता पजामा या पठानी सूट कैरी कर सकते हैं।

35

शर्ट स्टाइल कुर्ता 
आदमियों के कुर्ते बेहद सिंपल स्टाइल के बने होते और इसमें अमूमन एक ही पैटर्न फॉलो किया जाता है। लेकिन अगर आप कुछ अलग पहनना चाहते हैं तो आप शर्ट स्टाइल कुर्ता ट्राई कर सकते हैं और इसे किसी पेंट या सलवार के साथ कैरी सकते हैं। शर्ट स्टाइल कुर्ता शर्ट की तरह ही होता है बस उसकी लंबाई थोड़ी ज्यादा होती है।
 

45

एंब्रॉयडरी जैकेट 
ईद के समय अगर आप रात में किसी पार्टी में जा रहे हैं ,तो आप एंब्रायडर्ड जैकेट पहन सकते हैं। इस जैकेट को आप पठानी सूट, कुर्ता पजामा, शर्ट पैंट या किसी अन्य ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकते हैं। यह बहुत ही रॉयल लुक देता है। खासतौर पर नवाब पटौदी सैफ अली खान को हमेशा आप इसी तरह के लुक में देखते हैं।

55

जींस और कुर्ता 
यंग बॉयज के लिए जींस और कुर्ते से ज्यादा कंफर्टेबल कुछ और नहीं हो सकता। अगर आप अपने  लुक को बहुत ही कैजुअल और सिंपल रखना चाहते हैं, तो आप ब्लू डेनिम के साथ किसी भी कलर का कुर्ता कैरी कर सकते हैं। याद रखें कि जींस के साथ हमेशा शॉर्ट कुर्ते पहना जाता हैं। वहीं आप इसके साथ मोजड़ी या स्पोर्ट्स शूज भी कैरी कर सकते हैं, जो दिखने में बहुत ही कुल लगते हैं।

ये भी पढ़ें- Eid Al-Adha 2022: बकरीद पर लगाए हाथों पर मेहंदी के ये 7 लेटेस्ट डिजाइन

Eid al-Adha 2022: बकरीद पर इस बार ट्राई करें स्टार्टर से लेकर मेनकोर्स में ये 7 रेसिपी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos